दिवाली हिंदू धर्म का बड़ा त्योहार है, जिसे देशभर में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा भी की जाती है. साथ भी भगवान कुबेर की भी पूजा होती है. लेकिन अहम प्रश्न यह है कि आखिर 2024 में दिवाली कब मनाई जाएगी.
दिवाली का पर्व कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है. लेकिन इस साल अधिक दुविधा इसलिए भी है क्योंकि पंचांग में भी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन अमावस्या तिथि पड़ रही है. ऐसे में लोगों भ्रम की स्थिति है कि आखिर दिवाली अक्टूबर में होगी या नवंबर में.
दिवाली की डेट को लेकर भ्रम की स्थिति का निवारण काशी के विद्वानों ने किया. गणितीय मान, धर्म शास्त्रीय वचन, शास्त्र, धर्म और पारंपरिक मतों के आधार पर दिवाली की सही तारीख बताई गई.
विद्वानों के विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से 31 अक्टूबर 2024 की तारीख दिवाली मनाने के लिए तय की गई है. इसका कारण यह है कि दिवाली मनाना तभी धर्मसंगत होता है जब अमावस्या तिथि में ही प्रदोष काल हो.
31 अक्टूबर 2024 के दिन पूरे 2 घंटे 24 मिनट प्रदोष काल रहेगा. साथ ही निशीथ भी पड़ रही है. ऐसे में 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाना शास्त्रसम्मत होगा.
1 नवंबर 2024 को भी अमावस्या तिथि रहेगी. लेकिन प्रदोष काल से पहले ही अमावस्या तिथि समाप्त हो जाएगी. इसलिए इस दिन दिवाली मनाना शास्त्रोचित नहीं होगा.
Published at : 22 Oct 2024 12:02 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज