WTC 2025 Final Qualification Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की पॉइंट्स टेबल कुछ दिन पहले तक एकतरफा प्रतीत हो रही थी. भारत ने बाकी टीमों पर अच्छी लीड बनाई हुई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की दो मैचों में हार के बाद फाइनल के सारे समीकरण बदल गए हैं. अब दो या तीन नहीं बल्कि फाइनल के लिए पांच टीमों के बीच सीधी टक्कर है. यहां जानिए कि अब हर एक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में अधिकतम कितने पॉइंट्स हासिल कर सकती है.
कौन सी हैं पांच टीम?
-भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में टॉप पर है, जिसका पॉइंट्स प्रतिशत 62.82 है. मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल में टीम इंडिया को अभी 6 और मैच खेलने हैं. यदि भारतीय टीम को फाइनल में जगह सुनिश्चित करनी है तो 6 मुकाबलों में कम से कम चार जीत दर्ज करनी होंगी. अब बचे हुए मुकाबलों के बाद भारत का अधिकतम पॉइंट्स प्रतिशत 74.56 रह सकता है.
-ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 62.50 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है. यदि कंगारू टीम सभी मैच जीत लेती है तो वह टॉप पर फिनिश करेगी क्योंकि उसका अधिकतम पॉइंट्स प्रतिशत 76.32 जा सकता है. अभी ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर भारत के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी उसके 2 टेस्ट मैच होने हैं.
-श्रीलंका ने हाल ही में न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था. दरअसल उसी सीरीज के बाद श्रीलंका की फाइनल की उम्मीद जगी है. श्रीलंका अभी 55.56 के पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान है और यह अधिकतम 69.23 तक जा सकता है. श्रीलंका को अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेलने हैं.
-न्यूजीलैंड भी कुछ दिन पहले तक टेबल में निचले स्थानों पर मौजूद था, लेकिन भारत के खिलाफ दो मैच जीतने के बाद कीवी टीम ने दूसरा फाइनल खेलने की उम्मीद बांधी हुई है. WTC इतिहास की सबसे पहली विजेता टीम न्यूजीलैंड का अधिकतम पॉइंट्स प्रतिशत 64.29 तक जा सकता है.
It’s crunch time in #WTC25 🔥
Five teams, two spots – a place in the finale hangs in the balance. Who are your picks? 🤔
➡ https://t.co/YdVQ70XtAl pic.twitter.com/glTjYQ4Eru
— ICC (@ICC) October 28, 2024
-दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल की राह बहुत मुश्किल लग रही है क्योंकि खिताबी भिड़ंत में जाने के लिए उसे अपने बाकी सभी मैच तो जीतने ही हैं बल्कि उसके बाद भी अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ सकता है. अफ्रीका को अभी बांग्लादेश के खिलाफ एक, वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान क्रिकेट तहस नहस! PCB की तानाशाही के दबाव में बड़ा खिलाड़ी लेगा रिटायरमेंट