नई दिल्ली: मशहूर मलयालम फिल्म निर्देशक रंजीत बालाकृष्णन के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उन पर 31 साल के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. शख्स का कहना है कि बेंगलुरु के एक 5 स्टार होटल में बालाकृष्णन ने उनका शोषण किया था. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार 28 अक्टूबर को इसकी पुष्टि की है. यह शिकायत मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के ताजा आंदोलन के बीच हुई है, जिससे लोग अपनी आपबीती सुनाने की हिम्मत जुटा पाए.
न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में दर्ज है कि कथित घटना दिसंबर 2012 हुई थी, जब व्यक्ति पहली बार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान बालाकृष्णन से मिला था. वे उस समय ममूटी से मिलने के लिए बालाकृष्णन द्वारा निर्मित फिल्म ‘बावुटियुडे नामाथिल’ के सेट पर जा रहे थे. इस मीटिंग के बाद, बालाकृष्णन ने कथित तौर पर लड़के का कॉन्टेंट नंबर लिया और उसे बेंगलुरु के एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में बुलाया. इस मुलाकात के दौरान निर्देशक ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को शराब की पेशकश की और बाद में उसका शोषण किया.
बेंगलुरु ट्रांसफर हुआ केस
शख्स ने शिकायत केरल में दर्ज कराई थी, लेकिन केस को बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया, क्योंकि घटना शहर के एक 5 स्टार होटल में हुई थी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत शुरू में केरल के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी, लेकिन कथित हमला यहां होने के कारण मामला बेंगलुरु का हुआ. अब एक एफआईआर दर्ज हुई है.’
2012 की घटना पर दर्ज हुई एफआईआर
फिल्ममेकर के खिलाफ केस 26 अक्टूबर को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जिसमें आईपीसी की धारा 377 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 66ई के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस सूत्र के अनुसार, ‘यह घटना कथित तौर पर 2012 में हुई थी.’
Tags: South cinema News
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 21:12 IST