सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस/'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर लौह पुरूष के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि लौह पुरूष का जीवन वास्तव में एक अनुकरणीय जीवन रहा है। जिन परिस्थितियों में लौह पुरूष ने संघर्ष किया वे दिन अंग्रेजों द्वारा बनाये गये परतन्त्र भारत के काफी कठिन समय का दिन था। जिसे सरदार पटेल जी जैसे व्यक्तित्व ने अपने दृढ़ इच्छा शक्ति के आत्म विश्वास से लोहा मनवाया। देश की लगभग छोटी-बड़ी 600 रियासतों को संगठित करना काफी दुरूह कार्य था। जिसे सरदार जी के अद्भूत कृतित्व ने ही संगठित किया। सरदार पटेल न होते तो आज का संगठित भारत न होता। आज देश जो विश्व की चुनौतियों का सामना करते हुये अपनी गरिमा बनाये हुये हैं उसमें सरदार जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही जनपद के नागरीकों से अह्वान किया कि जो जहाॅं जिन स्थानों पर कार्य कर रहें है वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ ही सरदार पटेल जी जैसी दृढ़ इच्छा शक्ति व आत्मविश्वास के साथ देश की तरक्की में हाथ बटायें ताकि सबकी तरक्की से देश खुशहाल हो सके।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी दिलायी गयी। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस/राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित समारोह को जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रोहित यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद कुमार तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कियें, इस दौरान उन्होंने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डालें। इस मौके पर परियोजना निदेशक (डूडा) श्री राजेश उपाध्याय, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री रामलाल यादव, अधिकारीगण सहित भारी संख्या में कार्मिकगण उपस्थित रहें।