Kanpur News: एचबीटीयू में मास बंक कॉल आन में साथ न देने से नाराज छात्रों ने इंजीनियरिंग छात्र को बेरहमी से पीटा। छात्र के पिता ने आरोपियों के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
{“_id”:”67212e4e542a20eca90ba8c3″,”slug”:”kanpur-engineering-student-brutally-beaten-up-near-dig-bungalow-report-filed-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: डीआईजी बंगले के पास इंजीनियरिंग छात्र को बेरहमी से पीटा, रिपोर्ट दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
नवाबगंज में डीआईजी बंगले के पास रंजिश के चलते एचबीटीयू छात्रों के एक गुट ने इंजीनियरिंग के एक छात्र की लोहे की बक्कल से पिटाई कर दी। इससे उसके सिर और नाक पर गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित छात्र के पिता ने मामले में हमलावरों के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
नजीराबाद के कमलानगर निवासी दीपक कुमार दीक्षित निजी कोचिंग चलाते हैं। उनका बेटा उदय दीक्षित एचबीटीयू में बीटेक प्लास्टिक इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र है। उदय ने बताया कि उसी के साथ पढ़ने वाला ओमेक्स सिटी लखनऊ निवासी अभिनंदन सिंह सेंगर और भूपेंद्र यादव उससे रंजिश मानते थे। दरअसल अभिनंदन सिंह क्लास रीप्रेजेनटेटिव है जो कम ही कॉलेज आता था। पिछले साल अभिनंदन ने मास बंक की कॉल आन की थी, लेकिन उदय ने उसमें हिस्सा नहीं लिया था। इसी बात को लेकर दोनों आरोपी उससे दुश्मनी मानने लगे। उदय के मुताबिक बीती 25 अक्तूबर को एसाइनमेंट जमा होना था और अभिनंदन का कहना था कि कोई छात्र उसे जमा नहीं करेगा।
इस पर भी उदय ने कॉलेज जाकर एसाइनमेंट जमा कर दिया। इससे नाराज दोनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उदय को एचबीटीयू कैंपस के बाहर डीआईजी बंगले के पास बेल्ट के बक्कल से पीटा। इससे उसे गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, सोनभद्र श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद-सोनभद्र के कृषक बन्धुओं को अवगत कराया...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio