कानपुर में एकता की हत्या जिस दिन हुई, उससे ठीक एक रात पहले बेटे और बेटी के बीच में मां के साथ सोने को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों ही मां से लिपटकर सोने की जिद कर रहे थे। अंत में एकता बीच में लेट गई और दोनों को ही अपने अगल-बगल लिटाकर सुला लिया।
Source link