30 अक्तूबर तक नाम वापसी हो सकेगी। दोपहर बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित होंगे। 12 नवंबर को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होंगी और 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को धनीपुर मंडी में सुबह आठ बजे से समाप्ति तक मतगणना होगी।
{“_id”:”672117fa1047b6552f0fd2b3″,”slug”:”return-of-nomination-papers-in-khair-by-election-2024-10-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खैर उपचुनाव: नामांकन पत्रों की आज हो सकेगी वापसी, 13 नवंबर को होगा मतदान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उत्तर प्रदेश उपचुनाव 2024
– फोटो : अमर उजाला
अलीगढ़ के खैर विधानसभा में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया में 30 अक्तूबर को नामांकन वापसी का अंतिम दिन होगा। दोपहर बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
18 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया रही है। 28 अक्तूबर को चुनाव मैदान में उतरे छह प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें से एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र जांच में अधूरा पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया है। अब चुनाव मैदान में पांच प्रत्याशी आमने-सामने हैं। अगर कोई प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लेता है तो उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी. ने बताया कि 30 अक्तूबर तक नाम वापसी हो सकेगी। दोपहर बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित होंगे। 12 नवंबर को धनीपुर मंडी से पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होंगी और 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को धनीपुर मंडी में सुबह आठ बजे से समाप्ति तक मतगणना होगी।
ये हैं चुनावी मैदान
{"_id":"6721c0f959f707b48e0233e2","slug":"india-canada-tension-justin-trudeau-offcieals-admits-leaking-hardeep-nijjar-killing-case-deatails-to-us-media-2024-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"India Canada: कनाडा ने निज्जर मामले से जुड़ी जानकारी अमेरिकी मीडिया को लीक की, ट्रूडो की सलाहकार ने स्वीकारा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}} कनाडा...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio