नई दिल्ली. अनन्या पांडे अक्सर अपने रिलेशनशिप और लिकंअप की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. कॉफी विद करण के पिछले सीजन में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग अपने रिश्ते को इशारों-इशारों में कंफर्म कर दिया था. लेकिन बीते काफी समय से बॉलीवुड के गलियारों में खबरें थीं कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप हो गया है जिसके बाद से फैंस एक्ट्रेस के नए बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हैं.
आज अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड ने उनके जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल कर दिया है. अनन्या के बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको ने एक्ट्रेस के बर्थडे पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ब्युटिफुल. आप बहुत खास हैं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं एनी…’.
बॉयफ्रेंड वॉल्कर ब्लैनको द्वारा पोस्ट की गई फोटो में अनन्या पांडे ब्लू टॉप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का फोटो में काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं. वो नोमेकअप के साथ पिंक लिप ग्लॉस लगाए दिख रही हैं. एक्ट्रेस के फैन उनके रिलेशनशिप के कंफर्मेशन से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अनन्या पांडे की मां भावना इन दिनों ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ में दिख रही हैं. इस शो पर भी उन्होंने अनन्या पांडे की लव लाइफ के बारे में बात की. भावना आने कहा कि जब वो यंग थीं तो उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ता था, बस फर्क इतना था कि वो हेडलाइन्स नहीं बनती थीं.
एक्ट्रेस की मां के मुताबिक वो चाहती हैं कि उनकी बेटी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीए. भावना पांडे फटी हैं कि जब अनन्या शादी के बारे में विचार करेंगी और उन्हें आकर कहेंगी कि उन्हें अब शादी करनी है तब जाकर वो इमोशनल होंगी. अभी वो चाहती हैं कि वो बस फन करें.
Tags: Ananya Panday, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 08:07 IST