मौसम का पूर्वानुमान (फाइल)
– फोटो : एएनआई / अमर उजाला
विस्तार
कल्पना कीजिए कि अन्नदाता किसान के हाड़तोड़ श्रम के बाद खेतों में फसल तैयार खड़ी है, और तूफान या चक्रवात आने को है। सही समय पर आकाशवाणी से इसकी सूचना मिल जाए और फसल सुरक्षित बचा लिया जाए।
फसल की पैदावार, सुरक्षा और रखरखाव में मौसम के पूर्वानुमान की अहम भूमिका है। इसकी महत्ता को समझते हुए केंद्र सरकार ”मिशन मौसम” के तहत अब देश में ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को डिजिटल मंचों के जरिये हर घंटे मौसम के पूर्वानुमान का अपडेट देगी।