दिवाली पर वास्तु के अनुसार मिट्टी के दीयों को जलाना चाहिए. इस दिन घी का दीपक सिर्फ मां लक्ष्मी की पूजा में प्रज्वलित करें. घी का दीपक देवताओं को प्रसन्न करने के लिए लगाया जाता है.
दीपावली पर घर की अन्य जगह पर तेल का दीपक लगाकर रखें. शनि देव की कृपा पाने के लिए भी तेल का दीपक लगाया जाता है. इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.
दिवाली पर घी और सरसों के तेल के अलावा अलसी के तेल का दीपक जरुर लगाना चाहिए. अलसी के तेल का दीपक घर में जलाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही कुंडली में राहु और केतु का अशुभ प्रभाव कम होता है.
दिवाली पर हर घर में 13 दीये तो जरुर लगाएं, अपनी क्षमता अनुसार इससे ज्यादा भी लगा सकते हैं. ध्यान रहे दीपक का मुख पूर्व दिशा की ओर हो. इससे बरकत होती है.
दिवाली वाले दिन पीपल और तुलसी के पास दीपक जरुर रखें. मान्यता है इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. सूर्यास्त होने से पहले ही दीपक जला लें.
जीवनसाथी के लंबी आयु की मनोकामना को पूर्ण करने के लिए घर के मंदिर में महुए के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
Published at : 30 Oct 2024 11:41 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज