बरेली के भोजापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक किसान का शव खेत में पड़ा मिला। उनके सिर पर गहरा घाव है। शव की हालत देख परिजनों ने गोली मारकर हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस की शुरुआत जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है।
{“_id”:”6721de4aa2aa12769e09c3e9″,”slug”:”elderly-farmer-found-dead-in-bareilly-2024-10-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: खेत में खून से लथपथ बुजुर्ग किसान का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
किसान का फाइल फोटो, जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
बरेली के भोजापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात खेत पर सिंचाई करने की बात कहकर घर से निकले बुजुर्ग का शव खेत में खून से लथपथ मिला। शव पत्तों से ढका हुआ था। सिर पर गहरा घाव है। गोली मारकर हत्या की आशंका जताई गई है। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार ने किसी रंजिश से इंकार किया है।
पत्तों से ढका था शव
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भोला मानपुर निवासी 65 वर्षीय बिहारी लाल की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस पर उनके बेटे नरेश बाबू ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात पिता खेत पर पानी लगाने की बात कहकर निकले थे। जब घर नहीं पहुंचे आसपास खोजबीन शुरू कर दी। नदी के किनारे खेत में देखा तो उनका शव खून से लथपथ था और सिर में गोली लगने जैसा घाव था। शव पत्तों से ढका हुआ था।
{"_id":"6721d47bc52d915ebc07a2d5","slug":"damoh-order-to-attach-property-of-tv-actor-chahat-pandeys-mother-for-not-paying-car-installment-damoh-news-c-1-1-noi1223-2268999-2024-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: बिग बॉस फेम चाहत पांडे की मां की बढ़ी मुसीबतें, कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने के दिए आदेश, जानें...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio