Auraiya News: दीपावली के दिन जानलेवा हमले में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
{“_id”:”6724f8cf135731a5bb0a8a71″,”slug”:”auraiya-young-man-returning-home-from-the-market-was-stabbed-died-during-treatment-2024-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Auraiya: बाजार से घर जा रहे युवक को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत, एक आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बीती रात शराब पी रहे युवकों ने घर जा रहे एक युवक को बेवजह गालियां देने शुरू की। जब युवक ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे चाकू मार दिया। जिससे युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया, साथ ही परिजनों को सूचना दी। डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देख सैफई रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
कस्बा अटसु के मोहल्ला श्याम नगर निवासी मोहित तिवारी (22) गुरुवार को दीपावली के दिन देर शाम बाजार से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह रास्ते में स्थित शौचालय के पास पहुंचा ही था कि तभी वहां शराब पी रहे सचिन दोहरे, प्रेम दोहरे व सीटू पोरवाल ने गालियां देनी शुरू कर दी। इस पर मोहित ने जब इसका विरोध किया तो वह झगड़ा करने पर आमादा हो गए। तभी तीनों ने जान से मारने की नियत से मोहित पर चाकू से कई बार कर दिए। जिससे मोहित गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया।
सूचना पर पहुंचे परिजन मोहित को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मोहित को मेडिकल कॉलेज चिचौली रेफर कर दिया। इसके बाद चिचौली से युवक को सैफई रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र ने बताया कि मृतक के पिता अनिल की तहरीर पर नामजद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि अन्य दो की तलाश कर रही है।
{"_id":"6736cb3ae72cc32127013908","slug":"india-us-relation-under-donald-trump-pm-modi-lisa-curtis-tells-bumping-points-tarrifs-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"India US: 'भारत के साथ संबंधों को तरजीह देंगे ट्रंप', पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कहां हो सकती है दिक्कत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio