मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छठ महापर्व के मद्देनजर पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ है। सामान्य से लेकर स्पेशल ट्रेनों की जनरल से एसी बोगियों तक अनारक्षित यात्री भरे हुए हैं। शनिवार को मुरादाबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में भीड़ के चलते लोग शाैचालय में सफर करते नजर आए।
कोच के दरवाजे से प्रवेश न मिलने पर लोगखिड़की से ट्रेन में घुसे। भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने 18 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। यह ट्रेनें मुरादाबाद व बरेली होकर गुजरेंगी। कुछ ट्रेनों को चंदौसी व शाहजहांपुर होकर भी चलाया जाएगा।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में अनारक्षित यात्री ज्यादा हैं। इसलिए स्पेशल ट्रेनों में अनारक्षित कोचों की संख्या अधिक रखी गई है। वहीं जिन यात्रियों के आरक्षित टिकट कंफर्म नहीं हो पाए हैं, उनके लिए आरक्षित कोच भी हैं।
बुकिंग करते समय विकल्प चुनकर समान दूरी की अन्य ट्रेनों में उपलब्धता के आधार पर कंफर्म टिकट पा सकते हैं। मंडल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन आठ नवंबर तक जारी रहेगा। रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक मुरादाबाद से करीब पांच हजार लोगों के टिकट वेटिंग में हैं। रेलवे हर दिन अलग-अलग तारीखों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है।