बीना/सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशीला परियोजना के सुरक्षा प्रभारी पर आवासीय परिसर में दर्जनों आवास भाड़े पर चलाये जाने का आरोप लगाते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र। वहीं सुरक्षा प्रभारी ने आरोप को निराधार और गलत बताया। बता दें कि सोमवार को जमशीला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह ने कृष्णशीला परियोजना के सुरक्षा प्रभारी नरेंद्र कुमार पर एनसीएल आवास भाड़े पर चलाये जाने का आरोप लगाते हुए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि कृष्णशीला प्रबंधन भ्रष्टाचार में लिप्त है। परियोजना में तैनात सुरक्षा प्रभारी आवासीय परिसर में दर्जनों आवास भाड़े पर चलाया हुआ है। जिसमें प्राइवेट व्यक्तियों को भाड़े पर देकर प्रत्येक माह पचास से साठ हजार रुपए की धन उगाही कर राष्ट्र को क्षति पहुंचाई जा रही है और ऐसे ही अन्य अवैध कार्यों में सुरक्षा प्रभारी लिप्त है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषी को सजा दी जाये। इस संबंध में सुरक्षा प्रभारी ने आरोप को निराधार और बे बुनियाद बताया और कहा कि हाऊसिंग कमिटी का सदस्य मै नहीं हूँ इस लिए यह बिलकुल गलत है। जाँच के बाद ही आरोप की सत्यता सामने आएगी।