महुली प्रधान अरविंद जायसवाल व फुलवार प्रधान दिनेश यादव के देख रेख में लग रहा चार चांद
विंढमगंज/ सोनभद्र। आगामी छठ पर्व के मध्येनजर मालिया नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध छठ घाट की साफ सफाई लगातार एक सप्ताह से ही जन प्रतिनिधियों व समाजिक कार्यकर्ताओ के निगरानी में जोर-सोर से शुरू हो गया।महुली प्रधान अरविंद जायसवाल ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से विगत कई वर्षों से लगातार छठ पर्व पर छठ घाट को पूरी तरह से साफ सफाई व व्रत करने वाली माता बहनों के लिए विशाल टेंट, तंबू व लाइट लगवाया जाता है, फुलवार प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तथा पूरे छठ घाट परिक्षेत्र को भरपूर रोशनी देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है जिससे ब्रत धारियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। छठ घाट के साथ साथ सभी लिंक मार्गो का मरम्मत व सफाई किया जा रहा है जिससे आने जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने महुली फुलवार के सभी लोगो को तन मन धन लगाकर मिल जुलकर भाईचारा बनाकर छठ घाट को सजाने में सहयोग करने का अपील भी किया है। इस मौके पर नंदू गुप्ता मुलायम यादव दीपक कुशवाहा बबलू कुशवाहा मंटी श्रीवास्तव अमित कनौजिया गणेश गुप्ता सहित दर्जनों सेवादार उपस्थित थे।