बीना/सोनभद्र। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उपासको ने सूरज देव को नमन करते हुए माँगा सुख समृद्धि एवं शांति की दुवाएँ। वहीं समाज सेवियों द्वारा सुबह प्रसाद का वितरण किया गया।
बता दें कि शुक्रवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उपासको ने सूरज देव को नमन किया और सुख समृद्धि एवं शांति की दुवाएँ मांगी। वहीं प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज सेवियों द्वारा सुबह श्रद्धांलुओं को प्रसाद एवं चाय का वितरण किया गया है। बताया जा रहा है कि एनसीएल बीना परियोजना के आवासीय परिसर में बने राम जानकी मन्दिर पर स्थित छठ घाट पर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अनिल अग्रहरी, हरिशंकर मद्धेशिया, नंदे प्रसाद, धुरेंद्र प्रसाद, गणेश, कल्लू एवं अन्य लोग की मुख्य भूमिका रही।