अदाणी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंध रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और अन्य पर आरोप लगाए हैं। उसके बाद अदाणी समूह ने शेयर बाजारों के समक्ष अपना पक्ष रखा है।
शेयर बाजार (बीएसई व एनएसई) को भेजी गई फाइलिंग में अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन यानी अदाणी रिन्यूएवल्स ने कहा ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग और प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के न्यायालय में एक आपराधिक अभियोग दायर किया है और एक दीवानी शिकायत दर्ज की है।”
अदाणी समूह ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी ऐसे आपराधिक अभियोग में शामिल किया है। इन घटनाक्रमों को देखते हुए, हमारी सहायक कंपनियों ने फिलहाल अमेरिकी डॉलर में प्रस्तावित बॉन्ड पेशकशों को फिलहाल नहीं लेने का फैसला किया है।”