नई दिल्ली: कंगना रनौत ने अपनी नानी को खो दिया है. एक्ट्रेस ने शनिवार 9 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक इंस्टा स्टोरी के जरिये अपने फैंस के साथ दुखद खबर साझा की. उन्होंने अपनी नानी की तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल मैसेज लिखा. कंगना ने लिखा, ‘कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हो गया. परिवार शोक में है. प्रार्थना करें.’
कंगना ने लिखा, ‘कुछ दिन पहले वह अपने कमरे की सफाई कर रही थीं और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद वे बिस्तर पर पड़ी रहीं, जो उनके लिए बहुत दर्दनाक था. उन्होंने एक अद्भुत जीवन जीया और एक प्रेरणा बन गईं. हमारे डीएनए में आप हमेशा बनी रहेंगी. आपको हमेशा याद किया जाएगा.’
(फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)
कंगना ने आगे कहा, ‘मेरी नानी एक शानदार महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे. नाना जी के पास सीमित चीजे थीं, फिर भी उन्होंने यह पक्का किया कि उनके सभी बच्चों को अच्छे संस्थानों में अच्छी शिक्षा मिले और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी मैरिड बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना करियर बनाना चाहिए. उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था.’
(फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)
नानी पर गर्व करती थीं कंगना रनौत
कंगना रनौत फिर लिखती हैं, ‘मेरी नानी एक शानदार महिला थीं, उनके 5 बच्चे थे. नाना जी के पास सीमित चीजे थीं, फिर भी उन्होंने यह पक्का किया कि उनके सभी बच्चों को अच्छे संस्थानों में अच्छी शिक्षा मिले और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी मैरिड बेटियों को भी काम करना चाहिए और अपना करियर बनाना चाहिए. उन्हें अपने बच्चों के करियर पर बहुत गर्व था.’
‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी कंगना रनौत
एक्ट्रेस ने फिर कहा, ‘हम अपनी नानी जी के बहुत आभारी हैं, मेरी नानी जी 5 फीट 8 इंच लंबी थीं, एक पहाड़ी महिला के लिए यह बहुत दुर्लभ बात है. मेरी नानी जी इतनी स्वस्थ और जिंदादिल थीं कि भले ही उनकी उम्र 100 साल से ज्यादा थी, मगर वे अपना सारा काम खुद करती थीं.’ काम की बात करें, तो अनुपम खेर ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज में देरी पर रिएक्शन दिया है. कंगना ने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है, वहीं अनुपम ने जयप्रकाश नारायण के रोल में हैं.
Tags: Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 16:00 IST