{“_id”:”672f97c0521679c49d095e39″,”slug”:”khwaabon-ka-jhamela-review-in-hindi-jio-studios-jio-cinema-danish-aslam-prateik-babbar-kubra-sait-sayani-gupta-2024-11-09″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Khwaabon Ka Jhamela Review: ख्वाबों का नहीं ये झमेला सब्सिडी का है, कॉपी भी कायदे से नही कर पाए दानिश असलम”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
‘ख्वाबों का झमेला’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
ख्वाबों का झमेला
कलाकार
प्रतीक बब्बर
,
सयानी गुप्ता
और
कुबरा सैत आदि
लेखक
दानिश असलम
,
हैरी बावेजा
,
अर्पिता चटर्जी
और
विकी बाहरी
निर्देशक
दानिश असलम
निर्माता
ज्योति देशपांडे
,
पम्मी बावेजा
,
हैरी बावेजा
और
विकी बाहरी
ओटीटी
जियो सिनेमा
रिलीज
8 नवंबर 2024
मुंबई फिल्म जगत में भले लोग एक दूसरे से ये कहते मिलते हों कि मनोरंजन उद्योग की हालत ठीक नहीं है। ओटीटी के पास पैसा नहीं है। निर्माताओं के पास कहानियां नहीं हैं। सितारों के पास ढंग के मैनेजर नहीं हैं और सितारों को मैनेज कर रही एजेंसियों के पास सिनेमा की समझ रखने वाले लोग नहीं हैं। पर, जब तक जियो स्टूडियोज है, ये सब बेकार की बाते हैं। और, ये लोगों ने फैलाई है। जियो स्टूडियोज ने अबकी बार बावेजा स्टूडियोज, इंडो-यूके फिल्म कंपनी और ऑडबॉल मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर विदेशी धरती पर पगी फिल्म ‘ख्वाबों का झमेला’ है। कहने को ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। लेकिन, देखा जाए तो कनाडा की 2012 में आई फिल्म ‘माई ऑकवर्ड सेक्शुअल एडवेंचर’ की बहुत खराब और बहुत ही सस्ती कॉपी है।