बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना के संस्कार भवन में मंगलवार को देर शाम जय बहादुर यादव एवं कोल इण्डिया के ओबीसी संगठन के महामंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया। सभा का संचालन मिथिला सिंह पटेल ने किया। कार्यक्रम में ओबीसी के अन्य ट्रेड यूनियन के लोगों ने भी भाग लिया। जय बहादुर यादव ने कहा कि एनसीएल ने कर्मियों से मेडिकल बिल पास किया था जिसका हम लोगों ने प्रबंधन से लड़कर सभी का टैक्स वापस कराया। एनसीएल में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत का आरक्षण का प्रावधान है परन्तु इंडिया लेवल पर भर्ती निकालकर हमारे अधिकार को प्रबंधन छीनने का काम कर रहा है। जिसकी लड़ाई हम लोगों ने जारी रखा है। और अधिकार दिलाकर रहेंगे। बस आप सभी को अपने अधिकार के लिए संगठित होना पड़ेगा। धीरेन्द्र नाथ एटक ने कहा कि वी पी मण्डल के अथक प्रयास से हम सभी इसका लाभ ले रहे है परन्तु हम अपनी दायित्व को निभा नहीं पा रहे है। हमें संविधान में अधिकार मिला है परन्तु उसका लाभ भी हम लोग नहीं ले पा रहे है। इसके लिए संगठित होना पड़ेगा। प्रकाश पटेल सिटिया अध्यक्ष ने कहा हम लोगों में एकता का आभाव के कारण हमारी हिस्सेदारी छीन ली गयी है। सभी को एक होकर काम करना होगा। पारस विश्वकर्मा ने कहा एनसीएल में ओबीसी के 27 प्रतिशत के लिए पत्राचार किया जा रहा है। राम दयाल सिंह, धर्मराज कॉपरेटिव अध्यक्ष, अखिलेश मौर्य, अजय पटेल, अवनीश कुशवाहा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।