Border Gavaskar Trophy, Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं गए. इस वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में हैं. अब भारतीय फैंस के जेहन में सवाल है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा कब तक रवाना होंगे? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए पर्थ में आमने-सामने होगी. पर्थ टेस्ट का हिस्सा रोहित शर्मा नहीं होंगे, लेकिन कब तक वह भारतीय टीम से जुड़ पाएंगे?
रोहित शर्मा कब तक ऑस्ट्रेलिया जाएंगे?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे. भारतीय कप्तान जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं. हालांकि, अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वह कब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे?
इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरूआती मैचों में रोहित शर्मा से उपलब्धता के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह अभी निश्चित नहीं है, लेकिन देखता हूं आगे क्या होता है. गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय टीम को अपने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर इतिहास रच दिया. इस हार के बाद भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राहें बेहद मुश्किल हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-