बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे बालू एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण से ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शासकीय कार्य हेतु खाली जमीन पर भण्डारण से प्रसाशन मौन। ग्रामीणों ने शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
जवाहर नगर घरसड़ी में स्थित सीआईएसएफ कालोनी के सामने खाली पड़े जमीन पर बालू एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण का मामला प्रकाश में आया है, जो वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के बगल में स्थित है। लोगों का कहना है कि शासन के जमीन पर इस तरह के कार्य हेतु नो ऑब्जेक्शन का प्रमाण पत्र लेना होता है। बीना एवं कृष्णशीला खदान में कोयला लेने हेतु बाहर से आये वाहनों को मुख्य मार्ग पर जाम से छुटकारा हेतु खड़ा करने एवं ग्रामीणों के अन्य कार्य हेतु खाली जगह का प्रयोग हेतु किया जाता है। इस भण्डारण से वाहन पार्किंग व ग्रामोणों हेतु अन्य कार्य बच्चों को खेलने जैसे कार्य बाधित होना बताया जा रहा है। सरकार एक ओर अवैध भण्डारण रोकने हेतु योजनाए बना रही है वहीं शासन एवं प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीणों ने शासन से अवैध कब्जे वाली जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने का ध्यान आकृष्ट कराया है।