सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस सप्ताह के शुरुआत में तेज धूप, तापमान के बढ़ोतरी के बाद दो दिन से मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार की सुबह लोगों ने सिहरन महसूस किया। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकली। धूप का असर भी कम रहा।
इसी तरह शुक्रवार को दिन में नम हवाओं के चलने की वजह से धूप का असर कम रहा। इधर शाम को भी अन्य दिनों की तुलना में मौसम ज्यादा ठंडा रहा। बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिला। न्यूनतम तापमान भी कम होकर 15 डिग्री सेल्सियस से भी कम होकर 14.5 पर आ गया।
जून से सितंबर तक मानसून सीजन के बाद नवंबर से सर्दी का महीना शुरू हो जाता है। इस महीने के दूसरे सप्ताह में भी दिन में हवाओं के न चलने की वजह से धूप तीखी महसूस हो रही थी। इस वजह से रात में भी गर्मी लग रही थी। इधर दो दिन से मौसम ऐसा बदला है कि दिन में नम पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही शाम को भी मौसम ठंडा हो गया है।