Bareilly News: उत्तर प्रदेश में फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। किसी ने बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर 31 किलो वजनी लोहे का टुकड़ा और पत्थर रख दिए। गनीमत रही कि हादसा बच गया।
{“_id”:”6738d4be59404a2f430507e1″,”slug”:”conspiracy-to-overturn-train-by-placing-31-kg-iron-piece-and-stone-on-track-in-bareilly-2024-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ट्रैक पर 31 किलो के लोहे का टुकड़ा और पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रैक पर 31 किलो का लोहे का टुकड़ा और पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश
– फोटो : अमर उजाला
बरेली-पीलीभीत रेलखंड में ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। दिवनापुर हाल्ट के पास खुराफातियों ने रेलवे ट्रैक पर 31 किलो वजनी और 1.25 मीटर लंबा लोहे का टुकड़ा और पत्थर के स्लीपर रख दिए। रात 9:18 बजे यहां से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन इस अवरोध से टकराया तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। सूचना पर रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। पीलीभीत के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने हाफिजगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Daily Horoscope | Aaj Ka Rashifal राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio