पटना:- 17 नवंबर की शाम पटना का गांधी मैदान पुष्पा और श्रीवल्ली के चाहने वालों से भरा हुआ था. हर तरफ सिर्फ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे. अपने चहेते सुपरस्टार को देखने के लिए लोग इतने बेकाबू हो गए कि उन्हें पुलिस के डंडों का खौफ भी नहीं था. कोई लाइट के खंभों से लटका हुआ था, कोई 30 से 40 फीट ऊंचे हाइमास्क लाइट टावर पर भी चढ़कर अपने स्टार की एक झलक देखने को बेताब थे. कुछ ऐसी ही भीड़ तब देखने को मिली थी, जब शाहरुख खान पटना आए थे. लेकिन आज की भीड़ और लोगों का उत्साह हर भीड़ पर भारी दिखाई पड़ी.
मौका था, मच अवेटेड फिल्म “पुष्पा 2” के ट्रेलर का. जी हां, “पुष्पा 2” का ट्रेलर ग्रैंड इवेंट के जरिए पटना के गांधी मैदान में लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म के लीड स्टारकास्ट सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी पहुंची थी. इन दोनों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पटना के गांधी मैदान में जुटी हुई थी. इसमें ज्यादातर युवक और युवतियां थी. लोगों के इस प्यार को देखकर अल्लू अर्जुन ने अपने पुष्पा के अंदाज में कहा कि “पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, लेकिन पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा. धन्यवाद पटना.”
बेकाबू भीड़, ड्रोन की तरह चले चप्पल
कार्यक्रम की शुरुआत 5 बजे से था, लेकिन लोग तीन बजे से ही जुटने लगे थे. लोगों की एंट्री फ्री थी. लिहाजा उम्मीद ने ज्यादा लोग पहुंच गए. मुख्य मंच के नीचे वीआईपी लोगों के बैठने की जगह थी. उसके बाद मीडिया गैलेरी बनाई गई थी. इसके पीछे लोगों के लिए जगह निर्धारित की गई थी. लोगों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि पुलिस भी मजबूर दिखाई पड़ रही थी. आगे वाले लोग जब खड़े हो रहे थे, तो आम लोगों को देखने में दिक्कत हो रही थी, तो लोग ने खूब चप्पल बरसाते. भीड़ में कई युवक लोगों को परेशान करने के मकसद से भी चप्पल फेंक रहे थे. इस वजह से बड़े पुलिस अधिकारी से लेकर मीडिया और आम लोगों को भी हल्की चोटें आई. आसमान में ड्रोन की तरह चप्पल उड़ रहे थे.
सारी बैरिकेडिंग को लोगों ने तोड़ दिया
जैसे-जैसे प्रोग्राम आगे बढ़ता गया, लोग बेकाबू होते गए. लोग दो-तीन लेयर की बैरिकेडिंग तोड़ मंच के करीब आने लगे. इस दौरान पहले तो निजी बाउंसर्स ने लोगों को लाठियां भांजी. जब लोग ज्यादा उग्र होने लगे थे, तो पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज भी किया. इसमें कई लोगों को चोटें आई, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों के भी जख्मी होने की बात सामने आई. लड़के हों या लड़कियां, हर कोई अपने स्टार को देखने के लिए बेकाबू था. गांधी मैदान के बीच में लाइट का 40 फीट ऊंचा दो टावर लगाया गया था. उसपर भी सौ से ज्यादा लोग चढ़कर बैठ गए. अगर वो टावर गिर जाता, तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी. हालांकि बिना किसी हादसे के यह ट्रेलर लॉन्च बड़े ही ग्रैंड तरीके से संपन्न हुआ.
गदगद हुए पुष्पा वाले
‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. हिंदी प्रदेशों के लोगों ने इस फिल्म को खुद प्यार दिया था. बिहार, यूपी सहित हिंदी भाषी राज्यों में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया था. पुष्पा-2 का इंतजार लोगों को बेसब्री से था. यही कारण है कि फिल्म के मेकर्स ने पटना जैसे देसी हिंदी भाषी जगह को अपने ट्रेलर लॉन्च के लिए चुना. उनका यह प्रयोग बिल्कुल सफल रहा. लोगों के हुजूम से इस ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट को ग्रैंड बना दिया. यही कारण है कि पटना वालों के प्यार के सामने पुष्पा भी झुकने को मजबूर हो गया. वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा कि आज तक इस तरह का प्यार कहीं नहीं मिला. बिहार की जनता गजब है.
ये भी पढ़ें:- पंचायत सीरीज के ‘जगमोहन’ से पहले का सफर, एक्टर ने बताई अनसुनी कहानी, कहा- ‘तय कर लिया था’
भोजपुरी बोलती नजर आई रश्मिका
फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जैसे ही स्टेज पर आई, उन्होंने भोजपुरी में लोगों से हाल चाल पूछा. उन्होंने कहा कि “का हाल बा पटना.” इसके बाद वो लोगों की भीड़ और प्यार देख गदगद दिखाई दी. रश्मिका ने पटना के लोगों का अपने कहा अंदाज में आभार व्यक्त किया. 8 बजे के इवेंट खत्म होने के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना एक दो घंटे में ही पटना से रवाना हो गए. इस तरह पुष्पा 2 के रंग में आज राजधानी पटना रंगा हुआ था.
Tags: Allu Arjun, Ground Report, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 07:32 IST