जन सेवा केंद्र पर एनपीसीआई सत्यापन को विद्यार्थियों की लगी भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों के आवेदन अग्रसारित नहीं हो पा रहे हैं। छात्र-छात्राएं पोर्टल पर एनपीसीआई का सत्यापन कराए जाने के लिए जनसेवा केंद्रों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
बैंक से एनपीसीआई होने के बाद भी छात्रवृत्ति पोर्टल पर इनका सत्यापन नहीं हो पा रहा है। शहर के कई जनसुविधा केंद्रों पर विद्यार्थी चक्कर लगाने को मजबूर हैं। जिन विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर दिए हैं उमरा बैंक से एनपीसीआई होने के बाद भी पोर्टल पर सत्यापन नहीं हो पा रहा है। इधर, दूसरी ओर जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन के बाद सत्यापन आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें फाइनल प्रिंट के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पोर्टल से फाइनल प्रिंट नहीं मिल पा रहा है।
मैं कई दिन से जनसेवा केंद्र के चक्कर लगा रही हूं, लेकिन बार-बार प्रयास करने के बाद भी आवेदन अग्रसारित नहीं हो पा रहा है। समझ नहीं आ रहा कि कब तक पोर्टल पर दिक्कत रहेगी। – आरती शर्मा, छात्र, बागला डिग्री कॉलेज, हाथरस।
मैने बैंक से अपने आवेदन की एनपीसीआई करा ली है, लेकिन इसे अटैच कराने पर पोर्टल पर अग्रसारित करने में परेशानी हो रही है। पोर्टल पर सत्यापन नहीं हो पा रहा। -लक्ष्मी कुमारी, छात्रा, बागला डिग्री कॉलेज, हाथरस।