मुंबई. ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान की जिंदगी में भूचाल आ गया है क्योंकि वे और उनकी पत्नी सायरा बानो 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अब अलग हो रहे हैं. उनके वकील ने मंगलवार को यह जानकारी दी. ए आर रहमान और सायरा बानो की ओर से एक बयान में, तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि उन्होंने “अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव” के बाद अलग होने का फैसला लिया है.
शाह की तरफ से मीडिया को जारी एक बयान के अनुसार, “शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति ए आर रहमान ने एक-दूसरे से अलग होने का कठिन फैसला लिया है. यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है.”
सायरा बानो ने ‘इंडिया टुडे’ को दिए गए बयान में कहा, “कई सालों की शादी के बाद, मैंने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है. यह निर्णय हमारे रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है. एक-दूसरे के प्रति गहरे प्रेम के बावजूद, हमने पाया कि तनाव और कठिनाइयों ने हमारे बीच एक ऐसी खाई बना दी है, जिसे इस समय कोई भी पक्ष भरने में सक्षम नहीं है.”
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद.”
बानो और रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी और वे तीन संतान – बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं. बानो ने पहले एक बयान में अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया.
Tags: AR Rahman
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 01:56 IST