डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम लगभग तैयार कर ली है। मंगलवार को उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में दो और नामों का एलान किया। इनमें अमेरिका के वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) की पूर्व प्रमुख लिंडा मैक्मेहन से लेकर कैंटर फिट्जजेराल्ड कंपनी के मौजूदा सीईओ हावर्ड लुटनिक तक के नाम हैं। इससे पहले ट्रंप लगभग सभी अहम पदों के लिए अपनी पसंद का एलान कर चुके हैं।
ट्रंप ने जिन अहम पदों के लिए नामों का एलान किया है, उनमें विदेश मंत्री मार्को रूबियो से लेकर रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और एनएसए माइक वॉल्ट्ज तक के नाम शामिल हैं। हालांकि, ट्रंप की इन पसंदों में से कुछ नामों पर विवाद भी पैदा हो गया है। उनकी तरफ से अटॉर्नी जनरल पद के लिए चुने गए माइक गेट्ज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए चुने गए रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर पहले ही अपनी वैक्सीन विरोधी छवि के लिए निशाने पर हैं।
ऐसे में यह जानना अहम है कि ट्रंप ने अब तक अपने कैबिनेट में किसे मौका दिया है? इसके अलावा वह कौन से पद हैं, जिनके लिए ट्रंप की तरफ से अब तक एलान नहीं हुआ है और किन उम्मीदवारों को वह पद मिल सकते हैं?