demo pic
– फोटो : अमर उजाला
एसओजी और झांसी पुलिस ने साझा का कार्रवाई करते हुए बुधवार तड़के नोएडा से अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया है। टोड़ी फतेहपुर निवासी नर्सिंग छात्रा का सोमवार को अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसके पिता से व्हाट्सएप कॉलिंग कर छह लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।
पिता की तहरीर के बाद पुलिस और एसओजी टीम छात्र की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को सीडीआर खंगालने के बाद अपहरणकर्ताओं की लोकेशन दिल्ली मिली थी। इसके बाद एसओजी और पुलिस टीम ने दिल्ली में कई जगह दाबिश दी।
बुधवार तड़के युवती को नोएडा से बरामद कर लिया गया। एसपी आरए गोपीनाथ सोनी के मुताबिक, छात्रा को सकुशल बरामद किया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
नर्सिंग छात्रा का अपहरण, व्हाट्सएप कॉल कर मांगी फिरौती
जानकारी के अनुसार, झांसी के टोड़ी फतेहपुर से ट्रेनिंग सेंटर के लिए निकली नर्सिंग छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। परिजन से व्हाट्सएप कॉल कर अपहरणकर्ताओं ने छह लाख रुपये की फिरौती मांगी। पैसा न मिलने पर छात्रा की हत्या की धमकी दी।