demo pic
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर देश के अन्य हवाई अड्डाें से भारतीय पासपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हो रहे हैं। भारत में घुसपैठ करवाने के लिए भारतीय पासपोर्ट और दस्तावेज भी तैयार किए जा रहे हैं। भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेशी नागरिकों का भारतीय पासपोर्ट बनाने वालों से लेकर इनको घुसपैठ करवाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों से इनके नाम का खुलासा होने के बाद भारतीय एजेंसियां इनकी धर पकड़ के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल में छापेमारी शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आईजीआई सहित अन्य एयरपोर्ट से गिरफ्तार कई बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है। बताया कि ज्यादातर बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल के अलावा असम, त्रिपुरा और मेघालय में पहाड़ी इलाकों में सटे बांग्लादेशी बॉर्डर पर घने जंगल के जरिए भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। भारत में प्रवेश करने के बाद इन बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल और झारखंड में अवैध रूप से बसाया जा रहा है। सभी नागरिक 24 परगना, मुर्शिदाबाद, मालदा, देवघर, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़ में अपना ठिकाना बना रहे हैं।
भारतीय दस्तावेज तैयार होने के बाद एजेंट के जरिए बांग्लादेशी नागरिकों का भारतीय पासपोर्ट तैयार करवाते हैं। एजेंट इन नागरिकों से लाखों रुपये की उगाही कर इनका विदेश में नौकरी का इंतजाम भी कर रहे हैं। भारतीय पासपोर्ट होने के कारण वह आसानी से दूसरे देश में भेजने में कामयाब भी हो जाते हैं। भारतीय हवाई अड्डों पर यात्रा दस्तावेज की जांच के दौरान इनके फर्जीवाड़ा का खुलासा हो रहा है। हाल के दिनों में करीब दर्जन भर ऐसे मामले सामने आए हैं।
हाल के दिनों में सुरक्षा एजेंसियों ने झारखंड और पश्चिम बंगाल से दो बांग्लादेशी नागरिकों सहित चार को गिरफ्तार किया। एजेंसियों ने दो बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल, समीर चौधरी के अलावा इनके मददगार दो भारतीय नागरिकों पिंटू हलदर और पिंकी बसु मुखर्जी को पकड़ा है। इन पर अवैध तरीके से घुसपैठ में मदद करने के आरोप हैं। घुसपैठ और मानव तस्करी के इन आरोपियों को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से नकली आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने का पर्चा सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं।
भारत में कर रहे हैं शादियां
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि भारत में घुसपैठ करने के बाद वह यहां की महिलाओं से शादी कर अपना दस्तावेज बनवा रहे हैं। महिलाओं के परिवार वालों को पैसे का लालच देकर उन्हें अपनी जाल में फंसाते हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि इनके कई जानकार काफी अरसे से घुसपैठ कर भारत में घुसे थे और वह पश्चिम बंगाल और झारखंड में शादी कर खुद को भारतीय नागरिक बताकर रह रहे हैं।
आतंकी गतिविधि में शामिल होने का शक
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि घुसपैठ कर भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक आतंकी संगठन से जुड़े रहे हैं। एजेंसियों को इनके पास से कुछ साक्ष्य मिले हैं, जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं।