07:27 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
07:22 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में हर्षित और नीतीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। हर्षित को अश्विन और नीतीश को विराट ने डेब्यू कैप सौंपी। टॉस के वक्त बुमराह ने कहा- हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। अच्छा विकेट लग रहा है। हम अपनी तैयारी को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। हमने यहां 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था इसलिए हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। विकेट जल्दी गिरते हैं। नीतीश डेब्यू कर रहे हैं। हमारे पास चार तेज गेंदबाज हैं और वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र स्पिनर हैं।
07:18 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: पर्थ स्टेडियम पहुंचे फैंस के रिएक्शंस
#WATCH | 1st Test, India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy, Optus Stadium, Perth | A cricket fan says, “I’m looking forward to it, number one and two in the world. It’s going to be a super match. Both very competitive teams, both got good bowlers, both got wonderful batsmen.… pic.twitter.com/C3MQJ8YijM
— ANI (@ANI) November 22, 2024
#WATCH | 1st Test, India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy, Optus Stadium, Perth | A cricket fan says, “I am really excited to watch this Test match, I think Australia’s got a good lineup. Hopefully, we see some good performances from them. I am also hoping to see the Indians… pic.twitter.com/JDAlr6j3Fw
— ANI (@ANI) November 22, 2024
#WATCH | 1st Test, India vs Australia, Border-Gavaskar Trophy, Optus Stadium, Perth | An Indian cricket team fan says, “…Hopefully, we will perform better and win this trophy as we lost the last test series against New Zealand. As an Indian, I take pride in Virat Kohli and I… pic.twitter.com/j1OfpQ7Gma
— ANI (@ANI) November 22, 2024
07:16 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: रोहित नहीं खेलेंगे
भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरेगा। पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। भारत के लिए इस मैच में सही संयोजन ढूंढना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
07:16 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: कड़वी यादों को भुलाकर वापसी करने पर होंगी भारत की नजरें
भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन जिस तरह से हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, इससे भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। भारत के लिए जरूरी है कि वह पुरानी कड़वी यादों को भुलाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अतीत में किए गए प्रदर्शन से प्रेरणा लेनी होगी। भारत को 2020-21 दौरे के शुरुआती मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था और टीम एडिलेड में खेले गए उस मैच की दूसरी पारी में महज 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम ने खराब दौर से उबरकर वापसी की थी और मेलबर्न तथा ब्रिसबेन में अगले दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी।
07:15 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: रोहित की अनुपस्थिति और गिल की चोट ने बढ़ाई चिंता
कप्तान रोहित पहले ही इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल भी चोटिल हो गए जिससे भारत की चिंता बढ़ गई। गिल कुछ दिन पहले इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उनका इस मुकाबले में नहीं खेलना लगभग तय है। हालांकि, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बुधवार को कहा था कि गिल के बारे में कोई भी फैसला शुक्रवार की सुबह मैच शुरू होने से पहले लिया जाएगा। गिल तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन उनकी अनुपस्थिति में किस खिलाड़ी को लेगा यह देखना दिलचस्प होगा। माना जा रहा है कि गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
07:15 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score:केएल राहुल करेंगे ओपनिंग?
रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने उतर सकते हैं। राहुल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में ओपनिंग की थी। राहुल भारत ए के लिए भी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उन्होंने पहली पारी में चार रन और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे। राहुल हालांकि पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिस कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच से बाहर रखा गया था। ऑस्ट्रेलिया में ओपनर के तौर पर राहुल का रिकॉर्ड बेहतर नहीं है। उन्होंने चार मैचों की सात पारियों में 26.14 के औसत और 45.29 के स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। राहुल हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाते नजर आए थे।
07:14 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: नीतीश को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को प्लेइंग-11 में शामिल होने मौका मिल सकता है। मोर्कल ने नीतीश को अवसर मिलने के संकेत दिए थे। अगर नीतीश प्लेइंग-11 में जगह बनाने में सफल रहे तो वह इस मैच से लाल गेंद के प्रारूप में डेब्यू करेंगे। नीतीश ने आईपीएल 2024 सीजन से प्रभाव छोड़ना शुरू किया था जिस कारण उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने का मौका मिला। नीतीश ने 23 प्रथम श्रेणी मैच ही खेले हैं, लेकिन मध्यम गति से गेंदबाजी करना और निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन बनाने की उनकी क्षमता भारत के लिए विदेशी परिस्थिति में अहम साबित हो सकती है।
07:14 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: जडेजा को दिया जा सकता है आराम
पहले टेस्ट के लिए पिच में नमी और उछाल को देखते हुए भारत ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह बेहतर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतार सकता है। नीतीश के शामिल होने से टीम प्रबंधन जडेजा को आराम दे सकता है क्योंकि नीतीश निचले क्रम पर बल्लेबाजी के साथ चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। बल्लेबाजी में भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से तीन ने ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं खेला है और दो के पास चार मैचों का ही टेस्ट अनुभव है। लेकिन यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल के पास आत्मविश्वास है। पिछले पांच साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी।
07:13 AM, 22-Nov-2024
IND vs AUS Live Score: पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारतः यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलियाः नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।