02
बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्म निर्माताओं के पास मौलिक कहानियों का अकाल सा पड़ा हुआ है, तब राज कपूर ने अपने एक कविता से प्रेरित होकर क्लासिक फिल्म रच दी थी. वह फिल्म इतनी बड़ी थी कि उसके बीच 2 इंटरवल रखे गए थे. ‘हर दिल जो प्यार करेंगे’, ‘बोल राधा बोल संगम होगा की नहीं’, ‘ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर’, 18 जून 1964 को रिलीज हुई राज कपूर की फिल्म ‘संगम’ भारतीय सिनेमा इतिहास की क्लासिक फिल्मों में शुमार होती है. इस फिल्म ने अपने वक्त पर कई कीर्तिमान स्थापित किए थे, जो उस जमाने में एकदम अप्रत्याशित थे.