बीना/सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे हाई वोल्टेज करेंट लगने से दो व्यक्ति बुरी तरह सुलझ गए। एक की हालात नाजुक व दूसरा बुरी तरह सुलझने से आयी गंभीरता चोट।
बताया जा रहा है कि एनसीएल कृष्णशीला महाप्रबंधक कार्यालय के समीप 132 केवी हाईडील बांसी से शट डाउन लेकर 33 केवी वोल्टेज का अंडर ग्राउंड काम चल रहा था। शक्तिनगर के चिल्काटाड़ निवासी दो संविदा कर्मी सतेंद्र कुमार उम्र लगभग 36 वर्ष व सुनील कुशवाहा उम्र लगभग 30 वर्ष जिराफ पर चढ़कर कनेक्शन का कार्य कर रहे थे तभी दोनों कर्मी हाई टेंशन तार 33 केवी के चपेट में आ गए। सतेंद्र कुमार को पैर एवं सर में करेंट लगने से बुरी तरह झूलस गया और नीचे गिर पड़ा जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरे कर्मी का पैर करेंट से बुरी तरह जल गया। आनन फानन में अन्य कर्मी द्वारा बीना के अटल चिकित्सालय में लाया गया और प्रार्थमिक उपचार के बाद गहन चिकित्सा हेतु नेहरू चिकित्सालय जयंत रेफर कर दिया गया जहां उपचार जारी है। कार्य करने के दौरान करेंट कहां से और कैसे आया यह तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा। परिवार में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। इधर सूचना पर पहुचे जेई कन्हैया तिवारी एवं विभाग के अन्य कर्मी हालात जाना एवं घायल कर्मियों के उपचार हेतु सहयोग में लग गए।