वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू से चोरी हुए चंदन के सात पेड़ों की साइज आठ से लेकर 18 फीट तक ऊंचे थे। चोरों ने 8 फीट लंबे और साढ़े 9 इंच तक मोटे पेड़ों को भी नहीं छोड़ा। इनकी मोटाई साढ़े 9 इंच से 35 इंच तक के रेंज के बीच थी। वहीं, वर्तमान में मौजूद चंदन के तीन पेड़ों की लंबाई छह फीट से लेकर 18 फीट तक है। इनकी मोटाई चार इंच से 19 इंच तक है। इनके उम्र के बारे में जानकारियां नहीं मिल पाई है। ये खुलासा एक आरटीआई के द्वारा हुआ है। दुर्गाकुंड की अनीशा चटर्जी ने बीएचयू से आरटीआई में 15 सवाल पूछे थे। इनमें से चंदन के पेड़ोंं से संबंधित आठ सवाल थे। इन सवालों के जवाब आईएमएस-बीएचयू के द्रव्य गुण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार सिंह की ओर से जवाब दिए गए हैं।
लखनऊ-बस्ती के 3 युवकों ने छीना था आईफोन और ब्रेसलेट
कौआशाह मस्जिद, हड़हा के पास रहने वाले आर्यन सेठ से लखनऊ और बस्ती निवासी तीन युवकों ने मोबाइल पर दोस्ती की थी। इसके बाद तीनों बनारस आए और आर्यन के साथ घूमने निकले। फिर, रास्ते में उसे पीट कर उसका आईफोन और ब्रेसलेट छीन लिए थे। तीन युवकों को उनके मोबाइल नंबर की मदद से लखनऊ से गिरफ्तार कर यह खुलासा चौक थाने की पुलिस ने किया।
आरोपियों की पहचान बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाने के भरवलिया, सवदाहिया कला के आदर्श सिंह और लखनऊ के गाजीपुर थाना के कुर्वांचल नगर के वंश रस्तोगी व प्रताप नगर के साहिल के रूप में हुई है। तीनों के पास से आर्यन का आईफोन और ब्रेसलेट बरामद किया गया है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि आर्यन ने चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।