Imran Pratapgarhi On Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद में सर्वे के विरोध में हुई हिंसक घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस बीच शायर इमरान प्रतापगढ़ ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पूरा एक सिस्टम है जो देश में मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपना दुश्मन मानकर व्यवहार कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है.
इमरान प्रतापगढ़ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”पूरा एक सिस्टम है जो खुलेआम देश के मुसलमानों को अपना दुश्मन मानकर व्यवहार कर रहा है, संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो आये हैं वो ये बताते हैं कि पूरी तैयारी से प्रशासन ने लोगों की जान ली है.”
पूरा एक सिस्टम है जो खुलेआम देश के मुसलमानों को अपना दुश्मन मानकर व्यवहार कर रहा है, संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो आये हैं वो ये बताते हैं कि पूरी तैयारी से प्रशासन ने लोगों की जान ली है, आनन फानन में याचिका दाखिल होना, तुरंत सर्वे का आदेश… pic.twitter.com/9dWO4YhbHx
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) November 24, 2024
पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग
उन्होंने आगे कहा, ”आनन फानन में याचिका दाखिल होना, तुरंत सर्वे का आदेश होना, तुरंत टीम का पहुंचना, आज बिना लोगों को विश्वास में लिये सर्वे करना,एैसा लग रहा है जैसे प्रशासन की पूरी तैयारी थी कि किसी तरह संभल का माहौल ख़राब किया जा सके. अवाम से शांति की अपील है और सरकार से भी अनुरोध है कि लोगों की जान लेने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुक़दमा दर्ज किया जाये.”
पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार (24 नवंबर) को सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. पीटीआई के मुताबिक इस दौरान सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और इस दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.
एक स्थानीय अदालत के आदेश पर गत मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है. दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था.
ये भी पढ़ें: