अजमेर दरगाह मामले के याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर कानूनी विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की एक याचिका के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि दरगाह स्थल पर शिव मंदिर था। अदालत ने इस मामले को सुनवाई के योग्य मानते हुए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होनी है। इस बीच, अजमेर दरगाह के खादिमों ने दरगाह स्थल पर मंदिर के दावों को खारिज करते हुए कहा कि विष्णु गुप्ता की याचिका का मकसद सिर्फ देश के सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालना है।
आइये जानते हैं हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता कौन हैं, जिन्होंने दावा किया है कि अजमेर दरगाह स्थल पर एक मंदिर था? विष्णु गुप्ता ने क्या पहले भी ऐसे केस किए हैं? उनकी संस्था हिंदू सेना क्या है?