महायुति में सीएम पद को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नाराज हो गए हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. सीएम पद बीजेपी की तरफ जाने से शिंदे की नाराजगी सामने आई है. सूत्रों की मानें तो अमित शाह मुंबई में सीएम पद के नाम का ऐलान कर सकते हैं. बीजेपी का सीएम तय माना जा रहा है. दावा ये भी है कि एकनाथ शिंदे कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम का पद वो नहीं चाहते हैं.
शिंदे को मनाएंगे केंद्र के दो शीर्ष नेता- सूत्र
सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्हें भी दिल्ली बुलाया जा सकता है. उनकी नाराजगी दूर करने की जिम्मेदारी केंद्र में बीजेपी के दो सीनियर नेताओं की होगी.
बीजेपी के सीएम से अजित पवार को दिक्कत नहीं- सूत्र
सीएम की रेस में बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है. अजित पवार को भी बीजेपी के सीएम से कोई दिक्कत नहीं है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार ने दिल्ली में बीजेपी आलाकमान को अपना संदेश पहुंचा दिया है कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होता है तो उन्हें समस्या नहीं होगी. सोमवार को फडणवीस दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उनकी मुलाकात बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हो सकती है.
‘कांग्रेस को शून्य वोट, गांव वालों ने पूछा हमने तो दिया था’, रागिनी नायक ने वीडियो शेयर कर किया दावा