बिहार पुलिस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मोतिहारी पुलिस पर रेल पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने जा रही है। कारण यह है कि मोतिहारी पुलिस ने रेलवे के गेटमैन को गिरफ्तार कर लिया था। इससे करीब 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। इतना ही नहीं रेलवे की ओर से आरोप लगाया गया कि मोतिहारी पुस ने गेटमैन के साथ मारपीट भी की है। वहीं मोतिहारी पुलिस का कहना है कि शराब में धुत होकर गैटमैन ड्यूटी कर रहा था। इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम ने फौरन गेटमैन को हिरासत में ले लिया
घटना रक्सौल-घोड़ासहन-सीतामढ़ी रेल खंड के जयमूर्तिनगर फ्लैग के पास की है। यहां गेट संख्या 16C के पास तैनात गेटमैन को जितना थाने पुलिस ने नशे की हालत में गुरुवार की रात्रि करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया था। जितना थानाध्यक्ष के अनुसार रात्रि गस्ती के दौरान रेल फाटक बंद था। गेटमैन को गेट खोलने के लिए कई बार बोला गया लेकिन नहीं सुना। जब उसके पास पुलिस टीम गई तो पता चला कि उसने शराब पी है। ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई तो शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम ने फौरन उसे हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र का निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। करहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि शराब के नशे में गेट मैन था। जिसे गिरफ्तार कर रात्रि में ही आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचित कर दिया गया था।
आरपीएफ थाने में मोतिहारी पुलिस पर FIR दर्ज कराई जाएगी
इधर, रेलवे ने इस घटना का विरोध किया गया है। कहा कि पुलिस को गेटमैन की गिरफ्तारी से पहले सूचना देनी चाहिए थी। रेलवे के पीडब्ल्यूआई राजू कुमार ने बताया कि बिना संबंधित अधिकारी को सूचना दिए ही गेटमैन को गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं जितना पुलिस द्वारा गेटमैन के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार भी किया गया। गेटमैन द्वारा गिरफ्तारी के बाद करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। छौड़ादानो स्टेशन अधीक्षक ने राजेश कुमार ने बताया कि 05526 करीब 20 मिनट तक छौड़ादानो स्टेशन पर रुकी रही। बाद में मेमो देकर ट्रेन को रवाना किया गया। कहा कि गेटमैन की ऑन ड्यूटी गिरफ्तारी सही नहीं है। अगर ट्रेन स्टेशन खड़ी रहती तो कोई घटना भी हो सकती थी। इस संबंध में रेलवे के तरफ से आरपीएफ थाने में मोतिहारी पुलिस पर FIR दर्ज कराई जाएगी।