दुद्धी/सोनभद्र। प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की संस्तुति उपरांत जिला सोनभद्र के दुद्धी मंडल अध्यक्ष के लिए पिछड़ा वर्ग से दीपक कुमार शाह को निर्वाचित किया। मंडल अध्यक्ष की घोषणा होने की खबर सुनते ही रविवार शाम से ही श्री शाह को बधाई देने वाले शुभचिंतकों का ताता लगा रहा। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे दुद्धी नगर के संकट मोचन मंदिर पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष व नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधि मनोज सिंह उर्फ बबलू को मिठाई खिलाकर माला पहनाया और जोरदार स्वागत किया। साथ ही विंढमगंज मंडल के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी का भी जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान आतिशबाजी से कस्बा गूंजायमान हो गया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि, नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधि मनोज सिंह, कन्हैयालाल अग्रहरि, मनीष जायसवाल, संदीप गुप्ता, धीरज जायसवाल, प्रेम नारायण सिंह, पंकज अग्रहरि, अजय चंद्रवंशी, निरंजन गुप्ता, अंशुमान राय, आमेश सिंह, धनंजय रावत, भोलू जायसवाल, राहुल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।