WhatsApp
– फोटो : FREEPIK
विस्तार
Meta Platforms की लोकप्रिय मैसेजिंग सेवा WhatsApp के एक अधिकारी ने बताया कि इस्रायली स्पायवेयर कंपनी Paragon Solutions ने कई पत्रकारों और नागरिक समाज के सदस्यों सहित दर्जनों उपयोगकर्ताओं को निशाना बनाया। शुक्रवार को अधिकारी ने कहा कि WhatsApp ने इस साइबर हमले के बाद Paragon को एक ‘सीज़ एंड डेसिस्ट’ (Cease-and-Desist) नोटिस भेजा है। एक बयान में, WhatsApp ने कहा कि कंपनी “लोगों की निजी संचार क्षमता की सुरक्षा जारी रखेगी।” Paragon Solutions ने इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।