{“_id”:”6779fe877bd38314ce0731b7″,”slug”:”three-people-including-12th-class-student-died-in-road-accidents-in-bahraich-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bahraich News: सड़क हादसों में 12वीं के छात्र समेत तीन की मौत, घरों में मचा कोहराम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Accident Demo – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के बहराइच में अलग-अलग सड़क हादसों में 12वीं के छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी।
Trending Videos
मामला पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा-पयागपुर मार्ग की है। शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार शंकरपुरवा निवासी निखिल उर्फ वेद शुक्ला और श्रावस्ती जनपद के सोनवा दामूपुरवा निवासी सूरज पांडेय (18) को टक्कर मार दी।
पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां निखिल की मौत हो गई थी। वहीं देर रात सूरज को परिजन एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया सूरज कक्षा 12वीं में पढ़ता था और दो भाइयों में बड़ा था। पिता अजय सैल्समैन का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते है। मौत से परिजन बेहाल हैं।
बाबागंज के पास घायल पड़े मिले
रूपईडीहा थाना के बरगदहा चिलविला गांव निवासी अंगनु (45) की शनिवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई गोविंद ने बताया वे शुक्रवार की रात किसी काम से साइकिल लेकर बाबागंज गए थे। देर रात रास्ते में बाबागंज के पास घायल अवस्था में पड़े मिले, तो उन्हें लेकर अस्पताल आए, जहां मौत हो गई। दो बेटा व दो बेटियां हैं, मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। मौत से परिजन बदहवास है।
वहीं, रानीपुर थाना के सर्वा गांव निवासी रामचंदर (65) की शनिवार की सुबह घर पर मौत हो गई। मृतक के बेटे रामगोपाल ने बताया बीते 18 दिसंबर को वे साइकिल से बहराइच नगर कोतवाली के ब्रह्मणीपुरा स्थित सिद्धनाथ मंदिर से घर आ रहे थे। रास्ते में सुखनदिया गांव के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। तभी से उनका उपचार चल रहा था। मौत से पत्नी राजकुमारी समेत अन्य परिजनों में कोहराम है।
बाइकों की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल
बहराइच में रिसिया थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने बाइक से अपने घर जा रहे मुकाम गांव निवासी पत्रकार दिलशाद अहमद (32) को टक्कर मार दी। हादसे में दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
हेलमेट लगाए होने से जान बच गई
पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हेलमेट लगाए होने से पत्रकार की जान बच गई। रिसिया थाना प्रभारी राजनाथ सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया था, तलाश की जा रही है। वहीं एक दूसरे बाइक सवार ने साइकिल से सड़क किनारे खड़े रिसिया निवासी दीपक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती करवाया गया है।