06
क्लाइमैक्स और भी ज्यादा चौंका देने वाला होता. सीरीज की कहानी पुष्कर गायत्री ने लिखी है. प्रिजेंट भी इन्होंने ही किया है. इसके डायरेक्टर ब्रह्मा जी और अरुचरन मुरुगयन हैं. सीरीज में ऐश्वर्या राजेश, काथिर, आर प्रतिभान, हरिश उथामन, एफजे, श्रिया रेड्डी लीड और अहम रोल में हैं. इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.