अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक फरवरी से मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, जिसका उन्होंने वादा किया था। इस बारे में प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ये टैरिफ इसलिए है, क्योंकि चीन अवैध फेंटेनाइल का स्रोत बना है और इसे हमारे देश में फैलाने की अनुमति दी है, जिससे लाखों अमेरिकी मारे गए हैं।
ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा और मैक्सिको से आयात होने वाले तेल पर टैरिफ में छूट देने पर विचार कर सकते हैं। इस संबंध में एक सवाल पर लेविट ने कहा कि टैरिफ में दोनों देशों को मिलने वाली छूट पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है और उनके पास इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि अमेरिका ने अक्तूबर में कनाडा से लगभग 4.6 मिलियन बैरल और मैक्सिको से 563,000 बैरल तेल आयात किया था। अक्तूबर में अमेरिका का तेल उत्पादन औसतन लगभग 13.5 मिलियन बैरल प्रतिदिन था।
प्रेस सचिव लेविट ने शुक्रवार शाम (स्थानीय समयानुसार) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने तीन देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले के अलावा अन्य मुद्दों पर भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।
वाशिंगटन डीसी विमान दुर्घटना पर बोलीं लेविट
वाशिंगटन में दो दिन पहले हुई विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक की टक्कर के मामले में प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि हवाई यात्रा के समय अमेरिकी लोगों की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए। लोगों को असुरक्षित होने का एहसास नहीं होना चाहिए। प्रेस सचिव ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन में भर्तियों का मानक कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि ट्रंप मानकों को सख्त करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि देश में पायलटों का चयन केवल उनकी योग्यता और कौशल के आधार पर किया जाए और यही प्रशासन की प्राथमिकता होगी।
#WATCH | Washington DC plane crash | Press Secretary Karoline Leavitt says, “The President believes that the Americans should feel safe travelling our skies. With that said…we certainly have seen the deterioration of federal hiring standards at the Federal Aviation… pic.twitter.com/U1RXfJltWG
— ANI (@ANI) January 31, 2025
अपनी सीमा से ऊपर उड़ रहा था हेलीकॉप्टर
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जब सरकार को टक्कर में हताहत व्यक्तियों और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर, हेलीकॉप्टर के पायलट और अन्य व्यक्तियों के बारे में सटीक सूचना मिलेगी तब पहचान की पुष्टि की जाएगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने एक सवाल के जवाब में कहा, राष्ट्रपति ने स्वीकार किया है कि पिछले कई वर्षों में विमानन उद्योग से जुड़ी कई समस्याएं सामने आई हैं… हादसे से पहले अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर बहुत अधिक ऊंचाई पर उड़ रहा था, टक्कर से ठीक पहले इसकी ऊंचाई 200-फीट की सीमा से बहुत ऊपर थी… राष्ट्रपति के मुताबिक हेलीकॉप्टर जितना ऊपर उड़ना चाहिए था, उससे अधिक ऊंचाई पर उड़ रहा था, जो इस टक्कर का कारण बना। हादसे के अन्य कारणों की जांच जारी है।
#WATCH | Washington DC, US: Press Secretary Karoline Leavitt says, “…Many years too late the Biden administration had a chance to let the American people know the truth about that (COVID-19) but for some reason, they chose not to. Several years ago, President Trump would take… pic.twitter.com/7CuZioTsAB
— ANI (@ANI) January 31, 2025
ट्रंप ने कई साल पहले कोविड-19 के बारे में दी थी जानकारी
कोविड-19 पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेस सचिव लेविट ने कहा कि बाइडन प्रशासन को अमेरिकी लोगों को कोविड-19 के बारे में सच्चाई बताने का मौका मिला, लेकिन किसी कारण से उन्होंने ऐसा नहीं किया। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने कई साल पहले अमेरिकी लोगों को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी और कहा कि यह संभवत: चीन के वुहान में एक लैब से आया है। लेविट ने कहा कि उस समय कई लोगों ने ट्रंप का मजाक उड़ाया और कहा कि वह षड्यंत्र फैला रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। लेविट ने कहा कि अब हम जानते हैं कि यही सत्य है। इसे सामने आने में कई साल लग गए, लेकिन राष्ट्रपति सही थे।