Delhi Polls 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हर दिन नई सियासी हलचल देखी जा रही है. शनिवार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कई जनसभा को संबोधित किया. शनिवार शाम को नरेला से उम्मीदवार शरद चौहान के लिए प्रचार प्रसार के दौरान जनता को पिछले 10 साल में अपने किए हुए कामों को गिनाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर 5 फरवरी को जनता ने गलत बटन दबाया तो दिल्ली की हालत खराब हो जाएगी.
सरकारी सफलताओं को बताया सभी राज्यों से बेहतर
अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी प्रचार प्रसार में जहां भी पहुंच रहे हैं, बीते 10 साल का लेखा जोखा जनता के बीच रख रहे हैं. उनका कहना है, पिछले 10 साल में बहुत काम किए हैं दिल्ली को ठीक करने के लिए. 2015 में मेरी पहली बार सरकार बनी थी 2014 की गर्मियां याद करो, 7-8 घण्टे के पावर कट लगते थे. जनता से अरविंद केरजीवाल हर मंच से कह रहे है कि गलत बटन मत दबा देना, इधर कमल का बटन दबा उधर बिजली चली जायेगी.
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है और उनके मुताबिक उनकी सरकार ने बड़ी मुश्किल से 24 घंटे बिजली करी है. दिल्ली और पंजाब दो राज्य है जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों ही राज्य पूरे देश में है जहां फ्री बिजली है 24 घंटे बिजली है यह जादू है.
बीजेपी पर लगाया गाली देने का आरोप
अरविंद केजरीवाल हर मंथ से या रूप लग रहे हैं कि बीजेपी उनको गाली दे रही है कई मंचो से उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया उन्होंने कहा कि शनिवार को गृहमंत्री ने दो जगह भाषण दिया और दोनों ही जगह उन्हें गाली दी है. अरविंद केजरीवाल ने मंच से पर्चा निकाल के कुछ शब्द जनता को बताये जिसको लेकर उनका कहना है कि यह सब शब्द भाजपा उनके लिए इस्तेमाल कर रही है और गाली दे रहे हैं.
बिजली, पानी और बेहतर शिक्षा देने का वादा
चुनावी माहौल की शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी दिल्ली वालों को बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर देने के वादे के साथ आगे बढ़ रही है और जैसे जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सभी नेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि पिछले 10 सालों में जितने कम उनकी सरकार ने किए हैं. आगे आने वाले वक्त में वह जीत कर इससे बेहतर काम करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनता से यह भी कहा कि कई काम ऐसे हैं जो और बेहतर करने हैं और साथ ही दिल्ली की हर महिला को ₹2100 मिलेंगे जिस पर जोर ज्यादा आम आदमी पार्टी की तरफ से दिया जा रहा है इसके साथ ही महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा जैसी सुविधाओ को दोहरा कर महिला वोट पर पर आम आदमी पार्टी का फ़ोक्स दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: ABP Exclusive: दिल्ली के चुनाव में चुनावी दफ्तर पर संग्राम, एबीपी की पड़ताल में मिली चौंकाने वाली जानकारी