अभिषेक, युवराज और गंभीर
– फोटो : BCCI
विस्तार
युवा स्टार अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टी20 में 150 रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया। अब दोनों टीमों के बीच छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। अभिषेक ने 54 गेंद में 135 रन बनाए। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद उनके गुरु युवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। वहीं, मैच के दौरान वरुण चक्रवर्ती के एक कैच पकड़ने पर कोच गौतम गंभीर खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक सके।