Last Updated:
अमेजन प्राइम की ‘पंचायत’ और सोनीलिव की ‘गुल्लक’ के बाद अब ‘मामला लीगल है’ सीरीज देखें, जिसमें रवि किशन, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार हैं. पटपड़गंज कोर्ट के मजेदार केस और हंसी से भरपूर कहानी है.
नई दिल्ली : अमेजन प्राइम पर हाल ही में ‘पंचायत’ के तीन सीजन और सोनीलिव पर ‘गुल्लक’ के चार सीजन देखने को मिले हैं. ये दोनों शोज अपने शानदार एक्टर्स और दिल छूने वाली कहानियों के लिए बेहद फेमस हुए हैं. इनमें नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव (पंचायत) और जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता (गुल्लक) जैसे शानदार कलाकार हैं. दोनों ही सीरीज लोगों के बीच हिट रही हैं और अब सभी को ‘पंचायत 4’ और ‘गुल्लक 5’ का इंतजार है.
लेकिन अगर आप इन शोज के अलावा कुछ नया और मजेदार देखना चाहते हैं, तो एक और सीरीज है जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए. ये सीरीज है ‘मामला लीगल है’…
मामला लीगल है…
आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लोग वेब सीरीज के लिए काफी सर्च करते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें कुछ ऐसा नहीं मिलता जो दिलचस्प हो. ऐसे में अगर आप ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी सीरीज पसंद करते हैं, तो ‘मामला लीगल है’ आपको और भी ज्यादा एंटरटेन करेगी. ये सीरीज एक कोर्ट ड्रामा है, जो हंसी और ड्रामा से भरपूर है.
दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में मजेदार कोर्ट केस
‘मामला लीगल है’ में दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट की अनोखी दुनिया दिखाई जाती है।. यहां अजीब और मजेदार मुकदमे पेश होते हैं, जिनमें वकील अपनी खट्टी-मीठी दलीलों के जरिए लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं. कोर्ट की ये दुनिया पूरी तरह से एक मनोरंजन से भरपूर अनुभव बन जाती है.
इस सीरीज में पैन इंडिया सुपरस्टार रवि किशन के साथ यशपाल शर्मा, नैला ग्रेवाल, अनंत जोशी, और निधि बिष्ट जैसे कलाकार भी हैं, जो सीरीज में अपने अभिनय से रंग भरते हैं. खास बात ये है कि इस सीरीज में कई मजेदार वन-लाइनर्स और चुटकुले हैं, जो आपको हर एपिसोड में हंसी से लोटपोट कर देंगे.
सीजन 2 का इंतजार
‘मामला लीगल है’ सीरीज के पहले सीजन ने लोगों को बहुत पसंद आया है और अब लोग सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं. इसकी शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. ‘ओह माय गॉड’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों की तरह, ‘मामला लीगल है’ भी अब बेस्ट कोर्टरूम ड्रामा की लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
अगर आप एक हल्की-फुल्की और हंसी से भरपूर सीरीज देखना चाहते हैं, तो ‘मामला लीगल है’ जरूर देखें. इसकी मजेदार कहानी और शानदार एक्टिंग आपको लास्ट तक बांधे रखेगी और यकीन मानिए, आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे.
Mumbai,Maharashtra
February 03, 2025, 11:07 IST