हादसे में मृतकों की फाइल फोटो व दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रवि प्रकाश मिश्र अपने परिवार के साथ वसंत पंचमी पर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रवि प्रकाश के साले प्रशांत ने बताया कि उनके बेटे का अन्नप्राशन संस्कार सात फरवरी को है। फोन पर जीजा रवि प्रकाश ने कहा था कि चिंता मत करो, छह फरवरी तक लौट आएंगे। सात को पूरा परिवार कार्यक्रम में शामिल होगा। बातचीत के कुछ देर बाद ही हादसे की खबर मिली। शवों की स्थिति काफी भयावह थी। बड़ी मुश्किल से रवि प्रकाश और अथर्व के शव की शिनाख्त हो सकी।
Trending Videos
2 of 5
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व लोग
– फोटो : अमर उजाला
ये है मामला
बलरामपुर जिले के धवलपुर निवासी रवि प्रकाश मिश्र छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। रविवार को अपराह्न तीन बजे वह अपनी पत्नी प्रियंका मिश्र (40), मां ऊषा मिश्र (65), पुत्र दिव्यांशु (15), अथर्व (10), नौकरानी दुर्गा (45) के साथ क्रेटा कार से निकले थे। कार बलरामपुर के बोहला निवासी सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह चला रहा था।
3 of 5
हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
पूरे परिवार के साथ जा रहे थे रवि प्रकाश
शाम करीब साढ़े छह बजे वह रेणुकूट से आगे निकले थे। इसके बाद हादसा हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक सनाउल्लाह और अगली सीट पर बैठे रवि प्रकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके शव वाहन में फंस गए थे। छोटा बेटा अथर्व, मां ऊषा, पत्नी प्रियंका और दुर्गा देवी बीच की सीट पर थे, जबकि बड़ा बेटा दिव्यांशु सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा था।
हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
अथर्व की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रियंका, दिव्यांशु और दुर्गा को जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रवि प्रकाश के साले प्रशांत व अन्य परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। दुद्धी के मल्देवा निवासी मोहम्मद वैश ने सनाउल्लाह के शव को पहचाना। सनाउल्लाह उनका दामाद था।
5 of 5
हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
क्या बोले अधिकारी
तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूलरे लेन में घलने से हादसा हुआ है। इसमें छह लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। नायलों को पूरी मदद पहुंचाई जा रही है। शवों की पहचान कर घरवालों को सूचना दी गई है। -अशोक कुमार मीणा, एसपी