{“_id”:”67a0695842929813230f352a”,”slug”:”kannauj-girl-hanged-herself-to-death-after-groom-s-side-refused-2025-02-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kannauj: वर पक्ष के इन्कार पर युवती ने फंदा लगाकर दी जान, 14 फरवरी को आनी थी बरात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लाली की फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घर पर बेटी की शादी की तैयारी चल रहीं थीं, अचानक वर पक्ष ने शादी से इन्कार कर दिया। युवती के पिता वर पक्ष से बात करने के लिए चले गए। उधर, बेटी ने कमरे में रस्सी के फंदे से लटक कर जान दे दी। घर में जहां शहनाइयां बजने थीं, वहां पर मौत का मातम पसर गया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
इंदरगढ़ के ग्राम लालशाहपुरवा निवासी लाली (20) बीए उत्तीर्ण कर चुकी थी। पिता बहादुर सिंह ने बताया कि लाली की शादी औरैया के थाना अछल्दा के ग्राम सेऊपुर निवासी विपिन राजपूत के साथ शादी तय हुई थी। 26 जनवरी को गोद भराई थी। छह को तिलक व 14 फरवरी को बरात आनी थी। घर पर शादी की तैयारी थीं। रविवार की सुबह विपिन के पिता संतोष राजपूत का फोन आया कि विपिन कहीं चला गया है। इसलिए शादी नहीं हो सकती। यह कहते हुए संतोष राजपूत ने कॉल काट दी।
बेटी लाली ने घर के कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी कुसुमा देवी ने बेटी के शव को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह भी मौके पर आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने अभी को तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।