{“_id”:”67a100476990286e2607289d”,”slug”:”parliamentary-affairs-minister-kiren-rijiju-slams-rahul-gandhi-for-telling-lies-in-lok-sabha-news-in-hindi-2025-02-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lok Sabha: किरेन रिजिजू ने ‘झूठ बोलने’ के लिए की राहुल गांधी की आलोचना; सदन को ‘गुमराह’ करने का लगाया आरोप”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर हमला – फोटो : ANI
विस्तार
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान ‘झूठ बोलने’ के लिए राहुल गांधी की आलोचना की और संकेत दिया कि सत्ता पक्ष सदन को ‘गुमराह’ करने के लिए कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘इंडिया ब्लॉक’ की सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने के लिए अपने विदेश मंत्री को अमेरिका नहीं भेजती। उनकी इस टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन पर ‘झूठ’ का सहारा लेने का आरोप लगाया।
Trending Videos
राहुल गांधी ने लगाए कई आरोप
अपने भाषण के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात से इनकार किया कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसी थी, जबकि सेना उनसे असहमत थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच महाराष्ट्र की मतदाता सूची में हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर करीब 70 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए और चुनाव आयोग से राज्य में विपक्षी दलों को आंकड़े उपलब्ध कराने की मांग की।
‘विपक्ष के नेता ने अपने पद की गरिमा को गिराया’
वहीं उनकी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष के नेता ने इस तरह की ‘बचकानी टिप्पणियां’ और ‘झूठ बोलकर’ अपनी और लोकसभा में अपने पद की गरिमा को गिराया है। संसद परिसर में पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘हमने उस समय ही लोकसभा में राहुल गांधी की तरफ से कही गई बातों पर आपत्ति जताई थी और हम कल फिर से अध्यक्ष के समक्ष ऐसा करने जा रहे हैं।’
राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर सकती है भाजपा
यह पूछे जाने पर कि सत्ता पक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की मांग करेगा, इस पर किरेन रिजिजू ने कहा कि इसके दो विकल्प हैं। उन्होंने कहा, ‘पहला ये है कि हम सदन में अपने भाषण में राहुल गांधी की टिप्पणियों की निंदा करेंगे और उनसे अपने बयान को प्रमाणित करने की मांग करेंगे। दूसरी संभावना यह है कि कोई सदस्य उनके गलत बयानों से सदन को गुमराह करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नोटिस जारी करेगा।’
उन्होंने कहा, ‘हम अपने विकल्पों पर विचार करेंगे और फिर कोई निर्णय लेंगे।’ मंत्री ने आगे कहा, ‘हम जानते हैं कि उन्होंने जो कहा है, उसे प्रमाणित नहीं कर सकते, क्योंकि वह झूठ है।’ ‘(सदन की कार्यवाही के) रिकॉर्ड से आपत्तिजनक और निराधार शब्दों और वाक्यों को हटाना नियम का हिस्सा है। हालांकि, हम नियमों के माध्यम से उन्हें याद दिलाना चाहेंगे कि इस तरह के तुच्छ कृत्य और भाषा का बार-बार इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह संसदीय मानकों को कमजोर करता है’।
#WATCH | In the Lok Sabha, Union Minister Kiren Rijiju says, “When the Leader of Opposition (Rahul Gandhi) was speaking today, the Speaker also said 4 times that he should authenticate his claims. But he spoke and left… LoP is a responsible post and they should present their… pic.twitter.com/mCGcw67zSd