Last Updated:
सैफ अली खान घर पर हमले के बाद पहली बार पब्लिक के सामने पहुंचे. वे इवेंट में मुस्कुराते और हंसी-मजाक करते दिखे. इवेंट में उनकी अगली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है….और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान ने चोरी के बाद नेटफ्लिक्स इवेंट में पहुंचे.
- सैफ अली खान ने ‘ज्वेल थीफ’ फिल्म पर बात की.
- सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था, लेकिन वे जल्दी ही हमले से उबर गए.
नई दिल्ली: सैफ अली खान ने बांद्रा स्थित अपने घर में हुए हमले के बाद पहली बार पब्लिक के सामने आए. वह मुंबई में नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जिसमें वे जयदीप अहलावत के साथ लीड रोल निभा रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर इवेंट का वीडियो शेयर करके संदेह जता रहे हैं कि कहीं सैफ अली खान पर हमला कहीं पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं है. लोगों का संदेह इसलिए भी बढ़ गया है, क्योंकि फिल्म का प्लॉट घटना से मेल खा रहा है. एक्टर घर पर हमले के दौरान घायल हो गए थे. वे अपने हाथ पर प्लास्टर पहने हुए दिखे. उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ के बारे में बताया, जिसमें जयदीप अहलावत भी हैं.
सैफ ने घटना के बावजूद अपनी खास मुस्कान और ह्यूमर को बनाए रखा और प्रोजेक्ट के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘यहां आपके सामने खड़े होना बहुत अच्छा लग रहा है. यहां होना बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सिद्धार्थ और मैं इस बारे में लंबे समय से बात कर रहे थे. मैं हमेशा से एक हाइस्ट फिल्म करना चाहता था और मुझे इससे बेहतर को-स्टार नहीं मिल सकता था.’ उन्होंने यह कहते हुए जयदीप अहलावत के कंधे पर हाथ रखा.
Saif Ali Khan attended the trailer launch event for his upcoming Netflix OTT release, Jewel Thief.
Was the stabbing incident just a publicity stunt to create hype for the movie?#SaifAliKhan #JewelThief pic.twitter.com/g9EE1QQLj5
— Surajit (@surajit_ghosh2) February 3, 2025